मतदाता जागरूकता को लेकर पौधरापेण

मतदाता जागरूकता को लेकर पौधरापेण कोचाधामन (किशनगंज). स्वीप कार्यक्रम के तहत सुंदरबाड़ी पंचायत अंतर्गत महादलित टोला टुपामारी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इसकी अध्यक्षता समाज सेवी वृक लाल दास ने की. स्वीप कर्मी ग्रामीण आवास सहायक राहत अकरम, विकास मित्र लता राय, प्रेरक आमीला रेजा, सभी बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व महादलित टोला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:19 PM

मतदाता जागरूकता को लेकर पौधरापेण कोचाधामन (किशनगंज). स्वीप कार्यक्रम के तहत सुंदरबाड़ी पंचायत अंतर्गत महादलित टोला टुपामारी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इसकी अध्यक्षता समाज सेवी वृक लाल दास ने की. स्वीप कर्मी ग्रामीण आवास सहायक राहत अकरम, विकास मित्र लता राय, प्रेरक आमीला रेजा, सभी बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व महादलित टोला के मतदाताओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी तथा मतदाता स्लोगन के नारे के साथ जागरूक किया गया तथा वरिष्ठ महादलित मतदाता वृक लाल दास के हाथों पौध रोपण किया गया. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कदमगाछी, बलिया पंचायत के मकराहा में डीलर सरवर आलम के जनवितरण प्रणाली के दुकान एवं कैरी विरपुर पंचायत अंतर्गत वीरपुर जनवितरण प्रणाली दुकान सहित प्रखंड के अन्य जनवितरण दुकानों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया.

Next Article

Exit mobile version