प्रो बेखबर का निधन साहत्यि जगत के लिए अपूरणीय क्षति
प्रो बेखबर का निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति फारबिसगंज. प्रसिद्ध साहित्यकार सह फारबिसगंज कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो स्व कमला प्रसाद बेखबर के निधन पर शिक्षक चेतना मंच फारबिसगंज के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व बेखबर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की […]
प्रो बेखबर का निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति फारबिसगंज. प्रसिद्ध साहित्यकार सह फारबिसगंज कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो स्व कमला प्रसाद बेखबर के निधन पर शिक्षक चेतना मंच फारबिसगंज के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व बेखबर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंच के अध्यक्ष मो सिराजुद्दीन, विज्ञान प्रसाद विश्वास ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला व कहा कि प्रो बेखबर के साहित्य की विविध विधाओं पर पकड़ की जितनी भी तारीफ की जाय कम है. उनका निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि सभा में दुर्गानंद साह, नीरज कुमार, राम कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, हर्ष नारायण दास, राकेश कुमार, गंगा प्रसाद सिंह, अनुज कुमार दास, हिमांशु कुमार, अमित कुमार, मोहन लाल मेहता सहित अन्य उपस्थित थे.