वाहन जांच के दौरान दो लाख 17 हजार रुपये जब्त

अररिया/सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र पहाड़ा चौक के समीप रविवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान नेपाली नागरिक से भारतीय नोट जब्त किया गया. जब्त की गयी राशि दो लाख 17 हजार रुपये है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, सिकटी थाना के सअनि जगरनाथ राम स दल बल पहाड़ा चौक पर वाहन जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:47 PM
अररिया/सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र पहाड़ा चौक के समीप रविवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान नेपाली नागरिक से भारतीय नोट जब्त किया गया. जब्त की गयी राशि दो लाख 17 हजार रुपये है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, सिकटी थाना के सअनि जगरनाथ राम स दल बल पहाड़ा चौक पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी क्रम में एक ऑटो आया.

जांच के दौरान नेपाली नागरिक डैनिया निवासी मो मंजूर के पास से दो लाख 17 हजार भारतीय नोट बरामद हुआ. रुपये को ले उसने बताया कि वह भारत के बेंगलुरू में टेलरिंग का काम करता है.

एक बैंक से राशि उठाव कर अपने घर जा रहा था. लेकिन मौके पर रुपये से संबोधित कोई कागज या साक्ष्य नहीं दिखा पाया. इस वजह से रुपये जब्त कर नोडल पदाधिकारी को सुपुर्द किया जा रहा है. एक सवाल पर एसपी ने कहा कि इस बात से मुकरा नहीं जा सकता है कि यह रुपये चुनाव में खर्च नहीं होता. जांच में सच क्या है सामने आ जायेगा.

एसपी ने बताया कि मो मंजूर हवाई मार्ग से कोलकाता आया. फिर हवाई मार्ग से बागडोगरा आने की बात कही है. पुलिस तमाम बिंदुओं को खंगालेगी. किस बैंक से रुपये निकाला गया. उसकी भी जानकारी ली जायेगी. मौके पर दंडाधिकारी दीपक कुमार चौधरी, एसडीपीओ मो कासिम, सअनि जगरनाथ राम भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version