जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा करने से दुकानदारों में रोष
जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा करने से दुकानदारों में रोष फोटो 12 केएसएन 8दुकान के पीछे जमा कचरा.-हाट ठेकेदार की मनमानी से दुकानदार परेशान प्रतिनिधि, ठाकुरगंजजिला प्रशासन की उदासीनता एवं हाट ठेकेदार की मनमानी के कारण ठाकुरगंज हाट के दुकानदार परेशान हैं. हाट दुकानदार द्वारा गंदगी को हाट परिसर में ही अलग-अलग जगहों पर जमा कर दिये […]
जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा करने से दुकानदारों में रोष फोटो 12 केएसएन 8दुकान के पीछे जमा कचरा.-हाट ठेकेदार की मनमानी से दुकानदार परेशान प्रतिनिधि, ठाकुरगंजजिला प्रशासन की उदासीनता एवं हाट ठेकेदार की मनमानी के कारण ठाकुरगंज हाट के दुकानदार परेशान हैं. हाट दुकानदार द्वारा गंदगी को हाट परिसर में ही अलग-अलग जगहों पर जमा कर दिये जाने से जगह-जगह कूड़े के ढेर बन गया है. हाट से सटे मुख्य बाजार के कई दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब भी है. इस बाबत दुकानदार बनवारी अग्रवाल, प्रदीप गाड़ोदिया, छोटे मियां ने बताया कि हाट के ठेकेदार द्वारा हाट का कूड़ा करकट उनके दुकानों के पीछे ही जमा कर दिया जाता है, जो सड़ कर दुकान में सिलब पैदा कर रहा है. इस सिलब से प्रत्येक दिन दुकान में रखे सामान खराब हो रहे हैं. वहीं जब हाट के ठेकेदार ललित शर्मा से बात की गयी तो उसने कहा कि उसे हाट की सफाई की जिम्मेदारी है. अब कहीं न कहीं तो वह कूड़ा को रखना ही पड़ेगा.