वद्यिुत चोरी करते धराये, प्राथमिकी
किशनगंज : स्थानीय विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने सोमवार को शहर के तेघरिया शिव मंदिर के निकट छापेमारी कर अवैध रूप से विद्युत उपभोग करते रवि पाल पिता स्व ज्ञानी पाल को रंगेहाथ पकड़ लिया. रवि पाल अपने घर के निकट अवस्थित विद्युत पोल पर टोका लगा कर घर में विद्युत का उपयोग कर […]
किशनगंज : स्थानीय विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने सोमवार को शहर के तेघरिया शिव मंदिर के निकट छापेमारी कर अवैध रूप से विद्युत उपभोग करते रवि पाल पिता स्व ज्ञानी पाल को रंगेहाथ पकड़ लिया.
रवि पाल अपने घर के निकट अवस्थित विद्युत पोल पर टोका लगा कर घर में विद्युत का उपयोग कर रहे थे. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमिताभ कुमार के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 420/15 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.