कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम व जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम करोड़पति
कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम व जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम करोड़पति किशनगंज : जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार 36 वर्षीय तौसीफ आलम के द्वारा नामांकन हेतु दायर शपथ पत्र ने स्वयं के नाम कुल अर्जित संपत्ति का चालू बाजार म ूल्य 60 लाख एवं पत्नी के नाम 62 लाख रुपये दर्शाया है. श्री […]
किशनगंज : जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार 36 वर्षीय तौसीफ आलम के द्वारा नामांकन हेतु दायर शपथ पत्र ने स्वयं के नाम कुल अर्जित संपत्ति का चालू बाजार म ूल्य 60 लाख एवं पत्नी के नाम 62 लाख रुपये दर्शाया है.
श्री आलम वित्तीय वर्ष 2014-15 में आयकर विवरणी फाइल में 9 लाख 99 हजार 786 रुपये दर्शाया है. शपथ पत्र के अनुसार तौसीफ आलम के पास नकद 1 लाख रुपये है.
जबकि पत्नी के पास कोई नकद रुपया नहीं है. बैकों, शेयर में निवेश वाहन जेवरात आदि कुल मिला कर तौसीफ आलम के शपथ पत्र में स्वयं के नाम 25 लाख 14 हजार 173 एवं पत्नी के नाम 11 लाख 5 हजार दर्शाया है. तौसीफ आलम ने बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड से 1996 में मदरसा आवेदिया गोआबाड़ी बहादुरगंज से फोकानिया की डिग्री हासिल किया है.
कुल चल एवं अचल संपति 85 लाख 14 हजार 133 रूपये जबकि उनकी पत्नी के पास 64 लाख 55 हजार रूपये है.तौसीफ आलम के खिलाफ सात मामला दर्ज तौसीफ आलम पर दर्ज मामलों में 5 वादों में आरोप से बरी किया गया है.
जबकि 7 मामले न्यायालय में चल रहे है. जिसमें मारपीट, जानलेबा हमला आदि मामले शामिल है. नौशाद आलम जदयू प्रत्याशी, ठाकुरगंज (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री)जिले के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम के द्वारा नामांकन हेतु दायर शपथ पत्र ने स्वयं के नाम कुल अर्जित संपत्ति का चालू बाजार मूल्य दो करोड़ के आस-पास है.
पटना विश्वविद्यालय से स्नातक नौशाद आलम के पास कुल चल एवं अचल संपत्ति 18000932 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 281424 रुपये की चल अचल संपत्ति है. आभूषण 6 भरी सोना है. वहीं बैंक से नौशाद आलम के पास 90500 रुपये और 87500 रुपये का ऋण भी लिया है. इसके अलावे उनके पास दो कार भी है.