विकास को तरजीह देने वाले उम्मीदवारों को करेंगे वोट

विकास को तरजीह देने वाले उम्मीदवारों को करेंगे वोट फोटो 13 केएसएन 20,21,22,23,24,25,26,27,छत्तरगाछ16वीं विधानसभा का चुनाव पांच नवंबर को होना है. नामांकन का दौर चल रहा है. सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए उनकी चौखट का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं. इसी कड़ी के तहत क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:26 PM

विकास को तरजीह देने वाले उम्मीदवारों को करेंगे वोट फोटो 13 केएसएन 20,21,22,23,24,25,26,27,छत्तरगाछ16वीं विधानसभा का चुनाव पांच नवंबर को होना है. नामांकन का दौर चल रहा है. सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए उनकी चौखट का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं. इसी कड़ी के तहत क्षेत्र के वोटरों से राय जान, कैसा हो उनका विधायक इस पर मतदाताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मंगलीझाड़ निवासी विश्वनाथ टुडू कहते हैं कि मैं ऐसे प्रत्याशी को अपना मतदान करूंगा जो नेता जाति धर्म में भेदभाव न करें तथा सबको बराबर हक दिलाने की कोशिश करें. सुहागी निवासी मो जफीर आलम कहते है कि आगामी पांच नवंबर को मैं बहुत सोच समझ कर अपना मतदान करूंगा तथा हमारे समस्याओं के लिए उनके पास उपाय हो. किसानों के प्रति उनका सोच बेहतर हो. गंजाबाड़ी निवासी नथनी हरिजन तथा मदन हरिजन कहते है कि हमारा विधायक ऐसा हो जो सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चले. गरीबों की उत्थान के बारे में सोचे तथा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दें. डांगीबस्ती निवासी मो सुलतान कहते हैं कि हमारा विधायक ऐसा हो जो शिक्षित एवं ईमानदार हो. जात-पात का भेदभाव उसके अंदर न हो. हमेशा क्षेत्र के जनता से जुड़े रहे एवं हमारे हर दुख सुख में साथ हो. बुढ़नई पंचायत स्थित डांगीबस्ती चौक में किसान दुकानदार मो मुजफ्फर हुसैन कहते है कि मैं ऐसे उम्मीदवार को अपना कीमती मतदान करूंगा जो क्षेत्र में बेरोजगारी के लिए रोजगार का सृजन करें. किसानों के हित के बारे में सोचे, जाति धर्म से ऊपर उठ कर क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करें. छत्तरगाछ बाजार निवासी बबलू कहते है कि हमारा विधायक ऐसा हो जो स्वच्छ छवि, ईमानदार तथा तालीम याफ्ता हो. क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा विधानसभा में उठाये तथा आम जनता से उनका लगाव हो. छत्तरगाछ निवासी रंजीत पोद्दार कहते है कि वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है. इसलिए मैं बहुत सोच समझ कर ऐसे प्रत्याशी को मतदान करूंगा जो शिक्षा को बढ़ावा दे. गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान करें. क्षेत्र के लोगों की विकास को सदन तक पहुंचाये. जाति धर्म से ऊपर उठ कर गरीबों की हक की लड़ाई लड़े तथा रोजगार का अवसर क्षेत्र में पैदा करें, ताकि क्षेत्र में बेरोजगारी दूर हो सके.

Next Article

Exit mobile version