मंदिरों में जगमगा रहे आस्था के ज्योत
मंदिरों में जगमगा रहे आस्था के ज्योत -मंदिरों में विराजमान हुई देवी मां की प्रतिमाएं-नवरात्र प्रारंभ होते ही भक्तमय हुआ माहौल -शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्थायी सभी मंदिरों में नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की प्रतिमा हुए विराजितप्रतिनिधि, किशनगंजजिले के सभी स्थायी दुर्गा मंदिर सज-धज कर तैयार हैं, वहीं अस्थायी पंडालों को सजाने-संवारने […]
मंदिरों में जगमगा रहे आस्था के ज्योत -मंदिरों में विराजमान हुई देवी मां की प्रतिमाएं-नवरात्र प्रारंभ होते ही भक्तमय हुआ माहौल -शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्थायी सभी मंदिरों में नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की प्रतिमा हुए विराजितप्रतिनिधि, किशनगंजजिले के सभी स्थायी दुर्गा मंदिर सज-धज कर तैयार हैं, वहीं अस्थायी पंडालों को सजाने-संवारने में कलाकार जुटे हुए हैं. क्लश स्थापन होते ही देवियों के पास आस्था के ज्योत जल उठे. शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, सुभाषपल्ली, मिल्लनपल्ली, लाईन दुर्गा बाड़ी आदि दुर्गा मंदिरों में पूजा के प्रथम दिन से ही विशेष तैयारी की गयी है. यहां के समिति ने साफ-सफाई, बिजली आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. इसे देख शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बन गया है और आज से आस्था का जनसमूह उमड़ने लगा.