फारबिसगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पांचवें दिन फारबिसगंज से चार व नरपतगंज से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया.
स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन स्थल पर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंचन केसरी, पूर्व विधायक सह बसपा प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण मेहता व महागंठबंधन से राजद प्रत्याशी कृत्यानंद विश्वास ने नामांकन किया.
वहीं क्षेत्र संख्या छह की जिप सदस्य मंजुला देवी ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया. इधर नरपतगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो सादुल हसन खान के समक्ष नरपतगंज विधानसभा से शिवसेना के प्रत्याशी अशोक भगत ने नामांकन पत्र भरा.
नामांकन स्थल पर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. घुरना थानाध्यक्ष महेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर इनामुल्ला, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि राजेश्वर प्रसाद, सिकंदर मंडल, मदन गोपाल दंडाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार मिश्र, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन आदि मौके पर सक्रिय दिखे.