रिमांड पर नहीं लेने के कारण जेल से छूटा अपराधी
अररिया : पलासी के एक व्यवसायी को गोली मार कर ढाई लाख रुपये लूटने की घटना में शामिल शातिर अपराधी पुलिस द्वारा रिमांड नहीं किये जाने के कारण जेल से छूट गया. उसके विरुद्ध दो अलग-अलग थानों में दो और मामले दर्ज हैं. यदि पुलिस ने समय पर रिमांड भेजा होता तो उसे दर्ज दोनों […]
अररिया : पलासी के एक व्यवसायी को गोली मार कर ढाई लाख रुपये लूटने की घटना में शामिल शातिर अपराधी पुलिस द्वारा रिमांड नहीं किये जाने के कारण जेल से छूट गया.
उसके विरुद्ध दो अलग-अलग थानों में दो और मामले दर्ज हैं. यदि पुलिस ने समय पर रिमांड भेजा होता तो उसे दर्ज दोनों मामलों में जमानत लेनी पड़ती. इससे पुलिस विभाग का दो कांड भी लंबित नहीं रहता.
जानकारी के अनुसार 17 जुलाई 2015 को जोकीहाट थाना क्षेत्र के बारा इस्तम्बरार के समीप नदी किनारे पलासी के एक व्यवसायी स दिन-दहाड़े गोली मार कर ढाई लाख रुपये लूट के मामले में शामिल गोगरा जोकीहाट निवासी इम्तियाज को 29 सितंबर को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था.
उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए अन्य साथियों का नाम भी बताया था. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही थी. जोकीहाट थाना पुलिस को 373/14 में व नगर थाना पुलिस को सब्जी व्यवसायी से हुई 80 हजार रुपये की लूट के मामले में दर्ज प्राथमिकी में उसे रिमांड में लेना था, लेकिन दोनों ही थाना की पुलिस इसमें चूक कर गयी.
बताया जाता है कि इम्तियाज आदतन अपराधी है. कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ मो कासिम ने कहा कि नगर थाना पुलिस व जोकीहाट थाना पुलिस को उसे रिमांड पर लेना था. किसी भी थानाध्यक्ष ने उसे रिमांड पर लिया होता तो वह जल्दी जेल से बाहर नहीं आता.