रेफरल अस्पताल प्रभारी की पत्नी को दी धमकी

रेफरल अस्पताल प्रभारी की पत्नी को दी धमकीदो अज्ञात अपराधी ने घर में घुस कर दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ विजय कुमार के वार्ड संख्या सात अस्पताल रोड स्थित आवास में घुस कर बाइक से आये दो अज्ञात सशस्त्र अपराधी ने उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

रेफरल अस्पताल प्रभारी की पत्नी को दी धमकीदो अज्ञात अपराधी ने घर में घुस कर दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ विजय कुमार के वार्ड संख्या सात अस्पताल रोड स्थित आवास में घुस कर बाइक से आये दो अज्ञात सशस्त्र अपराधी ने उनकी पत्नी को धमकी दी है. इस संदर्भ में प्रभारी डॉ विजय कुमार की पत्नी सुभद्रा सिन्हा के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 560/15 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में श्सुभद्रा सिन्हा ने बताया है कि सात बजे अपराह्न दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आकर घर में घुस गये और गालियां देते हुए शोर मचाने लगे कि प्रभारी हमें फारबिसगंज नहीं आने दे रहे हैं. तुम लोगों की अब खैर नहीं, दोनों को मजा चखा देंगे. प्राथमिकी में कहा है कि दोनों लोगों ने देसी तमंचा निकाल कर तान दिया. जब पति को फोन लगाना चाहा तो हाथ से मोबाइल गिरा दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि इससे पूर्व भी 18 अगस्त 15 को इसी सवाल पर अस्पताल के ही एएनएम इला कुमारी द्वारा धमकी दी गयी थी, जिसकी लिखित सूचना थाना को दी गयी थी. कांड का अनुसंधानकर्ता अनि विशाल कुमार सिंह को बनाया गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज होने कि पुष्टि करते हुए मामले की जांच करने की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version