चोरी मामले का अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी मामले का अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का मोबाइल पुलिस ने किया बरामद प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर से सटे गोढ़ियारे चौक निवासी किसान हेमेंद्र सिंह के घर चोरी को ले दर्ज कांड संख्या 249/15 के अप्राथमिक अभियुक्त लालू पासवान पिता भोला पासवान भागकोहेलिया को फारबिसगंज पुलिस ने चोरी के एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

चोरी मामले का अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का मोबाइल पुलिस ने किया बरामद प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर से सटे गोढ़ियारे चौक निवासी किसान हेमेंद्र सिंह के घर चोरी को ले दर्ज कांड संख्या 249/15 के अप्राथमिक अभियुक्त लालू पासवान पिता भोला पासवान भागकोहेलिया को फारबिसगंज पुलिस ने चोरी के एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. सनद रहे कि 15 जून की रात अज्ञात चोरों ने किसान हेमेंद्र सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोना, चांदी व हीरा के जेवरात सहित मोबाइल आदि की चोरी की थी. घटना के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता अनि श्याम नंदन यादव ने पूर्व में भी मामले में अप्राथमिक अभियुक्त भागकोहेलिया निवासी बबलू पासवान व पलासी नरपतगंज निवासी राजेंद्र मंडल उर्फ नेगरा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लालू पासवान पिता भोला पासवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version