फारबिसगंज से तीन व नरपतगंज से छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन

फारबिसगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन बुधवार को नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज विधानसभा से तीन व नरपतगंज विधानसभा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. फारबिसगंज विधानसभा सीट के लिए एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष भाकपा माले प्रत्याशी मो नुरुल्लाह, जन अधिकार पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:04 PM

फारबिसगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन बुधवार को नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज विधानसभा से तीन व नरपतगंज विधानसभा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

फारबिसगंज विधानसभा सीट के लिए एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के समक्ष भाकपा माले प्रत्याशी मो नुरुल्लाह, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जाकिर हुसैन खान,

ढोलबज्जा के सरपंच सत्य नारायण राइटर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि नरपतगंज विधानसभा सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो सादुल हसन खान के समक्ष जन अधिकार पार्टी से प्रिंस विक्टर,

बसपा से गुरु प्रसाद यादव, भाजपा से जनार्दन यादव, राष्ट्रवादी जनता पार्टी से नबी हसन, निर्दलीय साधन कुमार यादव, पप्पू कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था थी. डीएसपी अजीत कुमार सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का मॉनीटरिंग करते रहे, जबकि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व बल भी काफी सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version