शांतिपूर्वक मनायें दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार: डीएम

फारबिसगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम ताजिया जुलूस को लेकर बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने दोनों त्योहार को लेकर समुचित साफ-सफाई करने, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही. इस अवसर पर डीएम हिमांशु शर्मा ने उपस्थित लोगों से कहा कि दोनों त्योहार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:04 PM

फारबिसगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम ताजिया जुलूस को लेकर बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने दोनों त्योहार को लेकर समुचित साफ-सफाई करने,

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही. इस अवसर पर डीएम हिमांशु शर्मा ने उपस्थित लोगों से कहा कि दोनों त्योहार को आपसी भाईचारा व शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें.

उन्होंने कहा कि विगत दिन संपन्न हुए महावीरी झंडा शोभा यात्रा में जो कमेटी बनायी गयी थी उसी तरह की कमेटी बनायी जायेगी. उन्होंने कमेटी के सहयोग की सराहना की.

बैठक में डीएम के अलावा एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव सिंह, विद्युत एसडीओ रतिकांत प्रसाद, नप मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि हरेंद्र सिंह, राजेश्वर प्रसाद, मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी,

गालिब आजाद, गौश मोहम्मद, मूलचंद गोलछा, ब्रजेश कुमार राय, प्रकाश चौधरी, प्रेम पांडिया, बेलाल अलि, मुमताज शेख, अशोक फुलसरिया, रण विजय गुप्ता, अवधेश ठाकुर, शंभु साह, नसीम रजा, मोजाहिद अंसारी, मनोज जायसवाल, रघुनंदन प्रसाद साह, शमीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version