19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार है लखपति

किशनगंज : कोचाधमान विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 37 वर्षीय वसी असगर ने बुधवार को नामांकन किया. अपने शपथ पत्र में वसी असगर सलाना आय 2 लाख 69 हजार 710 रुपये है. श्री असगर ने अपने शपथ पत्र के माध्यम से बताया है कि उनके पास नकद 50 […]

किशनगंज : कोचाधमान विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 37 वर्षीय वसी असगर ने बुधवार को नामांकन किया. अपने शपथ पत्र में वसी असगर सलाना आय 2 लाख 69 हजार 710 रुपये है.

श्री असगर ने अपने शपथ पत्र के माध्यम से बताया है कि उनके पास नकद 50 हजार के अलावे बैंक में जमा एवं डाक घर बचत खतो को मिला कर 51 हजार 584 रुपये है,

जबकि पत्नी के पास नकद 10 हजार के अलावे बैंक में जमा 1972 रुपये एवं 98 हजार रुपये मूल्य के आभूषणों को मिला कर कुल 1 लाख 9 हजार 972 रुपया है. अर्जित संपत्ति की बात करें तो वसी असगर के नाम 17 लाख 14 हजार की चल अचल संपत्ति है. जबकि पत्नी के नाम 1 लाख की संपत्ति है. ऋण के नाम पर वसी असगर के नाम 77 हजार का बैंक लोन है.

बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड से मौलवी की डिग्री प्राप्त किये श्री असगर के विरुद्ध कोचाधामन थाना में 420 एवं 34 भादवि और किशनगंज थाना में 456/13 के तहत धारा 147, 148, 149, 323, 325 एवं 324 भादवि के तहत मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें