बढ़ेपारा पैक्स में हुआ 56 प्रतिशत मतदान
चाक-चौबंद थी सुरक्षा-व्यवस्था
:36-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पैक्स में सोमवार को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद दिखी. मालूम हो कि बढ़ेपारा पैक्स के मतदान को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय नोनिया टोला चकला में अलग-अलग तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. जिसमें प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान संपन्न कराया. 1653 मतदाताओं में 927 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल सक्रिय रहे. वहीं मतदान संपन्न होने के बाद कर्मियों के द्वारा निर्वाचन भवन कार्यालय में मतपेटी को जमा कराया गया. जहां समाचार लिखे जाने तक मतगणना कार्य जारी है. प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पैक्स में कुछ कारणों से मतदान को स्थगित कर दिया गया था, इसके बाद 20 जनवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बताया कि बढ़ेपारा पैक्स में शांतिपूर्ण तरीके से 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है