अपहृत व्यवसायी के शरीर का शेष अंग बरजान नदी के दो घाटों पर मिला
कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मैगड़ा गांव स्थित चूड़ा मिल से अपहृत व्यवसायी के शरीर का तीन टुकड़ों में बंटा भाग गुरुवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया. जानकारी अनुसार मृतक व्यवसायी दयानंद साह का सिर का भाग बुरी तरह से धारदार हथियार से कटा हुआ पकड़ी घाट से बरामद हुआ. […]
कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मैगड़ा गांव स्थित चूड़ा मिल से अपहृत व्यवसायी के शरीर का तीन टुकड़ों में बंटा भाग गुरुवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया. जानकारी अनुसार मृतक व्यवसायी दयानंद साह का सिर का भाग बुरी तरह से धारदार हथियार से कटा हुआ पकड़ी घाट से बरामद हुआ.
गरदन से कमर का भाग व कमर से घुटने तक का भाग सझिया घाट से पुलिस द्वारा बरामद किया गया. शरीर के बरामद तीनों टुकड़ों को थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद व सोनामनी थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद द्वारा पोस्टमार्टम के लिये अररिया लाया गया. ज्ञात हो कि मंगलवार को अगवा व्यवसायी की पत्नी द्वारा पति की हत्या की आशंका को लेकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही मंगलवार को मांस का लोथड़ा व अन्य सामान मिला था. बुधवार को बरजान नदी से व्यवसायी का दोनों पैर व एक हाथ बरामद हुआ, जबकि गुरुवार को नदी के ही पकड़ी व सझिया घाट पर व्यवसायी के शरीर शेष अंग मिल गया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ मो कासिम भी मेहंदीपुर पहुंचे थे.
उन्होंने परिजनों को भरोसा दिया था कि मामले के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, मंगलवार को गिरफ्तार सुमित्रा देवी से पुलिस अररिया महिला थाना में पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक मामले को लेकर कुछ भी सामने नहीं आ पा रही है.
एसडीपीओ मो कासिम के निर्देश पर शक के आधार पर बुधवार की संध्या राजेंद्र साह की विधवा पुत्री रीना देवी को भी हिरासत में लिया गया था, जिससे भी पूछताछ जारी है. अभियुक्त राजेंद्र साह व भीम साह अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. क्षेत्र में घटी इस प्रकार की निर्मम हत्या ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है.