profilePicture

शांति समिति में पर्व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय

अररिया : थाना परिसर में जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित व थाना प्रभारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में दुर्गापूजा व मुर्हरम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी लोगों ने अपने–अपने क्षेत्रें में दुर्गापूजा व मुर्हरम के मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 2:19 AM

अररिया : थाना परिसर में जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित व थाना प्रभारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में दुर्गापूजा व मुर्हरम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी लोगों ने अपने–अपने क्षेत्रें में दुर्गापूजा व मुर्हरम के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अपनी अपनी राय रखी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी ने सभी की सुझाव को गंभीरता पूर्वक सुना और कहा कि उपर्युक्त त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शराबियों व मनचलों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए दिन–रात विशेष गश्ती दल मुख्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मार्गो में भी चौकसी करेगा.

बैठक में उपर्युक्त पदाधिकारी के अलावे हुसैनाबाद के सरपंच सत्येन्द्र प्रसाद,डाॅ मुरारी शर्मा,प्रमोद यादव सामाजिक कार्यर्कता नागमणि यादव, मुस्तफा खान, पंचायत समिति शंभु यादव, लोजपा उपाध्यक्ष मेहरूल दादा, प्रहलाद पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version