नगर थाना से जोकीहाट में गिरफ्तार अपराधी फरारएसडीपीओ ने घटनाक्रम की ली जानकारीदोषी चौकीदार पर होगी कार्रवाई: एसडीपीओ प्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते हुए दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर शुक्रवार को पुलिस के हवाले किया था, जिसे जोकीहाट थाना पुलिस ने नगर थाना अररिया लाया. उसमें से एक अपराधी मो अकबर जो उदा का निवासी था, हथकड़ी से हाथ छुड़ा कर फरार हो गया. घटनाक्रम की जांच को ले एसडीपीओ मो कासिम शनिवार को नगर थाना पहुंचे. जानकारी अनुसार शुक्रवार को फकीर टोला जोकीहाट निवासी व टेंट कारोबारी मो मुसलिम के घर घुस कर दिनदहाड़े 60 हजार नगदी, जेवर, वेशकीमती सामान की लूट लिये. ग्रामीणों ने मौके पर ही दो अपराधियों को दबोचा था. एक अपराधी अर्ब्दुरहमान फरसाडांगी का व दूसरा मो अकबर महलगांव थाना क्षेत्र के उदा का निवासी था. इससे पूर्व एक चौकीदार के घर भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. दोनों को पकड़ कर ग्रामीणों ने जोकीहाट थाना के हवाले कर दिया. जोकीहाट थाना पुलिस ने देर शाम लगभग 8.30 बजे दोनों को नगर थाना हाजत भेज दिया था. बताया जाता है कि एवजी चौकीदार मुन्ना मांझी व सुरेश मांझी अपराधी के साथ नगर थाना पहुंचे, तो एक अपराधी अब्दुर्रहमान का हैंड कप खोल कर हाजत में डाल दिया. मो अकबर का हैंड कप नहीं खुलने पर उसे हाजत के रॉड में रस्सी से बांध कर चौकीदार सो गया. लगभग ढाई बजे रात मो अकबर हैंड कप से हाथ छुड़ा कर भाग निकला. खोजबीन हुई. मगर कोई पता नहीं चल पाया. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने नगर थाना आ कर घटनाक्रम की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. भागे अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है.
BREAKING NEWS
नगर थाना से जोकीहाट में गिरफ्तार अपराधी फरार
नगर थाना से जोकीहाट में गिरफ्तार अपराधी फरारएसडीपीओ ने घटनाक्रम की ली जानकारीदोषी चौकीदार पर होगी कार्रवाई: एसडीपीओ प्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते हुए दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर शुक्रवार को पुलिस के हवाले किया था, जिसे जोकीहाट थाना पुलिस ने नगर थाना अररिया लाया. उसमें से एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement