ऋण वसूली को ले बैंक हुआ सख्त

ऋण वसूली को ले बैंक हुआ सख्तचिह्नित कर्जदारों की संपत्ति होगी नीलामबंधक रखी संपत्ति का किया सांकेतिक अधिग्रहण इलाहाबाद बैंक द्वारा हो रही कार्रवाई फोटो: 6 – संपत्ति का अधिग्रहण करते बैंक अधिकारीप्रतिनिधि, रानीगंजबैंक से लाखों रुपये कर्ज लेकर घर में सोने वाले अब जाग जायें. जल्द ही ऐसे कर्जदारों की संपत्ति नीलाम होने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:36 PM

ऋण वसूली को ले बैंक हुआ सख्तचिह्नित कर्जदारों की संपत्ति होगी नीलामबंधक रखी संपत्ति का किया सांकेतिक अधिग्रहण इलाहाबाद बैंक द्वारा हो रही कार्रवाई फोटो: 6 – संपत्ति का अधिग्रहण करते बैंक अधिकारीप्रतिनिधि, रानीगंजबैंक से लाखों रुपये कर्ज लेकर घर में सोने वाले अब जाग जायें. जल्द ही ऐसे कर्जदारों की संपत्ति नीलाम होने वाली है. संबंधित नीलामी प्रक्रिया की कवायद बैंक अधिकारी द्वारा तेज कर दी गयी है. शनिवार को मुख्यालय स्थित कलावती नगर निवासी जगदीश जायसवाल के घर पर सांकेतिक अधिग्रहण से संबंधित सूचना पत्र चिपकाया गया है. मौके पर मंडलीय कार्यालय भागलपुर के मुख्य प्रबंधक सह प्राधिकृत पदाधिकारी की अगुआई में सांकेतिक अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी की गयी. बताया जाता है कि न्यू जायसवाल ट्रेडिंग के प्रोपराइटर जीतेंद्र कुमार ने 11 अगस्त 2004 को इलाहाबाद बैंक के रानीगंज शाखा से खाद व्यवसाय के लिए ऋण लिया था. बैंक द्वारा ऋण के रूप में 19 लाख 65 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया था. 30 अगस्त 11 के बाद जीतेंद्र द्वारा बैंक से कोई लेन-देन नहीं किया गया. निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद बैंक ने ऋण वसूली को लेकर सूचना निर्गत की थी. साथ ही राशि वापसी को लेकर पर्याप्त समय दिया गया था. इसके बावजूद भी ऋण की राशि बैंक को वापस नहीं की गयी. जानकारी अनुसार संबंधित ऋण के एवज में जीतेंद्र ने जगदीश जायसवाल की गृह संपत्ति बंधक रखी थी. वर्तमान में ऋण की रकम बढ़ कर कुल 21 लाख 34 हजार रुपये हो गया है. मुख्य प्रबंधक आरके राय ने कहा कि बंधक रखी गयी संपत्ति का सांकेतिक अधिग्रहण कर लिया गया है. 30 दिन की एक सूचना के बाद ये संपत्ति विधिवत बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इस माह मुख्यालय के ही चार और ऐसे लोगों की संपत्ति का सांकेतिक अधिग्रहण की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया जाता है कि इलाहाबाद बैंक के रानीगंज व बड़हरा शाखा से दर्जनों लोगों ने विभिन्न व्यवसाय के लिए ऋण लिया था. लेकिन समय के साथ बैंक का कर्ज चुकाने में डिफॉल्टर साबित हो रहे हैं. ऐसे चिह्नित कर्जदारों की संपत्ति जल्द ही नीलाम होने वाली है. सांकेतिक अधिग्रहण के दौरान रानीगंज शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे. बहरहाल ऋण वसूली को लेकर बैंक के सख्त रवैये से कहीं न कहीं कर्जदारों के बीच हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version