सावधान! सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं आप
सावधान! सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं आप प्रतिनिधि, अररियाअररिया नगर परिषद कार्यालय के कर्मी अब अपने ड्यूटी के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को भी अब पूरे मुस्तैदी के साथ काम करना पड़ेगा. क्योंकि नप कार्यालय के एक एक कर्मी पर निगरानी रखने […]
सावधान! सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं आप प्रतिनिधि, अररियाअररिया नगर परिषद कार्यालय के कर्मी अब अपने ड्यूटी के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को भी अब पूरे मुस्तैदी के साथ काम करना पड़ेगा. क्योंकि नप कार्यालय के एक एक कर्मी पर निगरानी रखने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा के साथ उपस्थिति दर्ज करने के लिये बॉयोमीट्रिक प्रणाली लगा दिया गया है. अररिया नगर परिषद के बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में इस कार्य को अमली जामा पहनाया गया है. ज्ञात हो कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व नप के पार्षद नगर परिषद के कार्यों में पारदर्शिता व कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से इस प्रक्रिया को लगाने के लिए पूर्व से ही प्रयास कर रहे थे. दो अक्तूबर को चलाये गये स्वच्छता अभियान के दौरान ही कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा था कि नगर परिषद के विद्यालयों को भी बायोमीट्रिक प्रणाली से व सफाई वाहनों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जायेगा. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.