जागरूकता से बढ़ा सकते हैं मतदान : डीएम
जागरूकता से बढ़ा सकते हैं मतदान : डीएम फोटो 17 केएसएन 14डीएम अनिमेष कुमार पराशर -सभी बूथों को वोटर फ्रैंडली बनाया जायेगाप्रतिनिधि, किशनगंजचुनाव संबंधी सभी कार्य ससमय चल रहा है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के साथ ही हमारा मुख्य फोकस अधिक से अधिक मतदाता वोट करे. यह बातें जिला निर्वाचन […]
जागरूकता से बढ़ा सकते हैं मतदान : डीएम फोटो 17 केएसएन 14डीएम अनिमेष कुमार पराशर -सभी बूथों को वोटर फ्रैंडली बनाया जायेगाप्रतिनिधि, किशनगंजचुनाव संबंधी सभी कार्य ससमय चल रहा है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के साथ ही हमारा मुख्य फोकस अधिक से अधिक मतदाता वोट करे. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमिनेष कुमार पराशर ने कही. जिलाधिकारी श्री पराशर ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए प्रशासन सभी बूथों पर मतदाता जागरूकता को ले विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा. इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के आखिरी हफ्ते में जश्न- ए- मतदान मनाया जायेगा. इसके लिए टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सभी बूथों को सजाया संवारा जायेगा. 39 मतदान भवन जिसमें 132 बूथ है इन 39 भवनों में पंडाल लाइट की व्यवस्था के लिए जेनेरेटर आदि से सजाया संवारा जायेगा. सभी बूथों को वोटर फ्रैंडली बनाया जाने का निर्देश दिया गया है. सभी पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं के साथ मधुर व्यवहार किये जाये. विकलांगों एवं बुजुर्गों की सहायता के लिए सभी बूथ पर नि:शक्त मित्र तैनात रहेंगे जो मतदान करने में उनकी मदद करेंगे. मांगों को लेकर वोट बहिष्कार के मामले पर उन्होंने कहा कि वोट बहिष्कार से उनका ही नुकसान होगा. चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि वोट बहिष्कार माले में मांगों को पूरा करने का आश्वासन किसी भी हाल में नहीं दिया जाये. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.