सामुदायिक भवन नर्मिाण में अनियमितता

सामुदायिक भवन निर्माण में अनियमितता भवन निर्माण सामग्री में मिलावट की शिकायत-19.57 लाख की लागत से प्रखंड परिसर में बन रहा भवन-लाल बालू के नीचे स्थानीय बालू का हो रहा इस्तेमालफोटो: 2 – निर्माणाधीन भवन व लाल बालू में छिपा स्थानीय बालू प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे भवन निर्माण सामग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

सामुदायिक भवन निर्माण में अनियमितता भवन निर्माण सामग्री में मिलावट की शिकायत-19.57 लाख की लागत से प्रखंड परिसर में बन रहा भवन-लाल बालू के नीचे स्थानीय बालू का हो रहा इस्तेमालफोटो: 2 – निर्माणाधीन भवन व लाल बालू में छिपा स्थानीय बालू प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे भवन निर्माण सामग्री में मिलावट हो रही है. लाल बालू के अंदर स्थानीय बालू का इस्तेमाल हो रहा है. मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत प्रखंड परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हो रहा है. विधान पार्षद सदस्य डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने 25 फरवरी 15 को संबंधित भवन का शिलान्यास किया था. बताया जाता है कि प्रखंड परिसर में जनप्रतिनिधियों के ठहराव सुनिश्चित करने के साथ ही उनके सम्मान में सामुदायिक भवन बनवाया जा रहा है. कुल 19 लाख 57 हजार की लागत से भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. लेकिन भवन निर्माण के दौरान अनियमितता सामने आने के बाद इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है. लाल बालू के नीचे स्थानीय बालू की मिलावट हो रही है. वहीं ईंट व सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्री में प्राक्कलन के अनुकूल काम नहीं होने की बात सामने आ रही है. बीडीओ प्रमीला कुमारी ने कहा कि निर्माण सामग्री में मिलावट की शिकायत मिली है. अपने स्तर से सुधार करने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद भी जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने के बाद संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version