profilePicture

हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन सक्रिय

हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन सक्रिय कुर्साकांटा थाना में एसडीपीओ ने कहा, जल्द खुल जायेगा व्यवसायी हत्याकांड का रहस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटा व्यवसायी हत्याकांड को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है. लेकिन इस मामले को लेकर क्षेत्र में अभी चर्चा का बाजार गरम है. पुलिस द्वारा जिस प्रकार से आठ से दस किलोमीटर क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन सक्रिय कुर्साकांटा थाना में एसडीपीओ ने कहा, जल्द खुल जायेगा व्यवसायी हत्याकांड का रहस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटा व्यवसायी हत्याकांड को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है. लेकिन इस मामले को लेकर क्षेत्र में अभी चर्चा का बाजार गरम है. पुलिस द्वारा जिस प्रकार से आठ से दस किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में मृतक व्यवसायी का अंग पाया गया है. उससे हत्या में शामिल हत्या कांड में शामिल लोगों की संख्या का सही अनुमान नहीं लग पा रहा है. इस संबंध में शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना में एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि हत्या के सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही व्यवसायी हत्याकांड में शामिल हत्यारों को चिह्नित कर लिया जायेगा. उन्होंने हिरासत में लिये गये रीना देवी से आवश्यक पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़े जाने की बात भी कही. इधर सुमित्रा देवी को पूछ ताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version