हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : एसडीपीओ
हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : एसडीपीओ फोटो 18 केएसएन 8,9बैठक को संबोधित करते एसडीपीओ कामिनी बाला व उपस्थित गणमान्य लोग प्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को ठाकुरगंज थाना में हुई. इसमें दोनों पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चर्चा हुई. एसडीपीओ कामिनीबाला ने सभी […]
हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : एसडीपीओ फोटो 18 केएसएन 8,9बैठक को संबोधित करते एसडीपीओ कामिनी बाला व उपस्थित गणमान्य लोग प्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को ठाकुरगंज थाना में हुई. इसमें दोनों पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चर्चा हुई. एसडीपीओ कामिनीबाला ने सभी समुदाय के मौजूद लोगों से एक दूसरे के पर्व का सम्मान करते हुए शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान प्रशासन द्वारा सभी पूजा पंडालों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विसर्जन के दौरान लाइसेंस में निर्गत समय का पालन करें. वहीं मुहर्रम का जुलूस निकालने वालों में भी ऐसी ही हिदायत दी गयी. पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजाने एवं विसर्जन के दौरान भक्ति संगीत बजाये जाने की बात प्रशासन ने कही. इस दौरान एसडीपीओ कामिनीबाला, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, अंचलाधिकारी मो इस्माइल, थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, देवकी अग्रवाल, दिलीप जैन, लक्ष्मीकांत चौधरी, नवल यादव, मो सफीक अंसारी, जैकी, सैयद अख्तर, खलीक अंसारी, प्रमोद राज चौधरी, नरेश साह, अमित सिन्हा, अरूप कुंडू आदि लोग मौजूद थे.