जन वितरण प्रणाली दुकानदार मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक

जन वितरण प्रणाली दुकानदार मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक फोटो 18 केएसएन 5स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करते डीलर सरफुद्दीन प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत लौचा हाट स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकान पर जागरूकता अभियान चलाया गया. डीलर मो सरफोद्दीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

जन वितरण प्रणाली दुकानदार मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक फोटो 18 केएसएन 5स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करते डीलर सरफुद्दीन प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत लौचा हाट स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकान पर जागरूकता अभियान चलाया गया. डीलर मो सरफोद्दीन के पहल पर वहां मौजूद उपभोक्ताओं को उनके मतदान केंद्रों पर अधिकाधिक वोट करने की अपील की. इससे पहले जन वितरण प्रणाली से संबंधित उपभोक्ताओं ने यहां स्थानीय हाट बाजार पर रैली का भी आयोजन किया. जहां रैली में मौजूद लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान एवं एक वोट लोकतंत्र के लिए जैसी बेशकीमती नारे लगाये एवं साफ किया कि स्वीप के लक्ष्य के अनुरूप बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मतदान की दिशा में यहां के लोग पूरी सतर्कता दिखायेंगे. इस दौरान कार्ड धारी उपभोक्ताओं के बीच सरकारी योजना के तहत खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण किया गया. मौके पर मुजफ्फर आलम, जुबेर आलम, हसीबुर्रहमान, विनोद हरिजन, श्याम कुमार, शंकर लाल, अशोक कुमार, तकसीर आलम, रफीक आलम, जहांगीर आलम, तौहीद आालम, शमशाद आलम,सुकलाल, मो रईसोद्दीन, सैफोउद्दीन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version