बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में बागी बिगाड़ सकते हैं खेल

बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में बागी बिगाड़ सकते हैं खेल प्रतिनिधि, बहादुरगंज(किशनगंज)अपने ही गंठबंधन व पार्टी के बागी नेताओं के तेवर ने यहां दलीय प्रत्याशी की नींद उड़ादी है. विधानसभा क्षेत्र संख्या 52 बहादुरगंज में मामला चाहे महागठबंधन का हो या फिर एनडीए की तरफ से भाजपा का, चुनावी अंक गणित को लेकर हर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में बागी बिगाड़ सकते हैं खेल प्रतिनिधि, बहादुरगंज(किशनगंज)अपने ही गंठबंधन व पार्टी के बागी नेताओं के तेवर ने यहां दलीय प्रत्याशी की नींद उड़ादी है. विधानसभा क्षेत्र संख्या 52 बहादुरगंज में मामला चाहे महागठबंधन का हो या फिर एनडीए की तरफ से भाजपा का, चुनावी अंक गणित को लेकर हर कोई पेशोपेश में है. जहां तक चुनावी जंग में भाजपा की बात है तो दल के प्रत्याशी पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह अपने ही पार्टी के बागी उम्मीदवारों से जूझ रहे है. जिसमें भाजपा प्रदेश क्रीड़ा मंच के उपाध्यक्ष बरूण सिंह व भाजपा जिला जैविक उर्जा मंच के अध्यक्ष डॉ पीपी सिन्हा मुख्य रूप से शामिल हैं. उस पर शिवसेना सहित कई अन्य की धमाकेदार उपस्थिति ने लोगों को राजनीतिक जोड़ घटाव करने हेतु मजबूर कर दिया है. रही बात महागंठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी निवर्तमान विधायक तौसीफआलम की, तो गंठबंधन के बीच पार्टी टिकट कटने से नाराज जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम ने दल को गुडबॉय कह दिया है. जन अधिकार पार्टी के बैनर तले चुनावी जंग में कूद पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version