दशहरा व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

दशहरा व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक पूजा कमेटी आई कार्ड के साथ नियुक्त करें स्वयंसेवक-एसडीओ भाइचारगी के साथ मनायें त्योहार: एसडीपीओ फोटो:9-शांति समिति की बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य फोटो:10-शांति समिति की बैठक में उपस्थित स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधिप्रतिनिधि, अररियादशहरा व मोहर्रम त्योहार को लेकर रविवार को नगर थाना में शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:35 PM

दशहरा व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक पूजा कमेटी आई कार्ड के साथ नियुक्त करें स्वयंसेवक-एसडीओ भाइचारगी के साथ मनायें त्योहार: एसडीपीओ फोटो:9-शांति समिति की बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य फोटो:10-शांति समिति की बैठक में उपस्थित स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधिप्रतिनिधि, अररियादशहरा व मोहर्रम त्योहार को लेकर रविवार को नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में पूजा कमेटी व मोहर्रम कमेटी की ओर से कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ अररिया संजय कुमार ने पूजा कमेटी से अनुरोध किया कि पूजा कमेटी स्वयंसेवक रखें. उन्हें आई कार्ड निर्गत करें व स्वयंसेवकों की सूची नगर थाना को सौंपे. एसडीओ ने कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय. जिससे उचक्कों पर नजर रखी जा सके. मौके पर मौजूद एसडीपीओ मो कासिम ने कहा कि चुनाव का समय है. एहतियात बरतना आवश्यक है. पर्व-त्योहार लोग अपने परिजनों के साथ खुशियों को बांटने के लिए मनाते हैं. किसी संप्रदाय के भावना को ठेस नहीं पहुंचे, इसका ख्याल रखना जरूरी है. इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हंसराज प्रसाद, नगर पार्षद शशिभूषण झा ने डीएम आवास के सामने लगे बेरिकेटिंग को हटाने, मूर्ति विसर्जन के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने सहित विभिन्न जगहों पर महिला पुलिस के साथ पुलिस जवान की तैनाती की मांग की. 23 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन के बाद झरनी गाया जायेगा व लाठी खेला जायेगा. भाईचारा को बनाये रखने व सद्भाव पूर्ण वातावरण में पूर्व मनाने पर सहमति बनी. मौके पर अररिया बीडीओ रतन कुमार दास, नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, मुखिया राजेश कुमार सिंह, मुखिया लक्ष्मण चौधरी, मुखिया अब्दुल कयूम, सुमित ठाकुर, दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू, शीतल मंडल, रेशम लाल पासवान, प्रदीप तिवारी, नगर पार्षद कमाले हक, आबिद अंसारी, सवीउल कमर, सरपंच इलियास, अमित सेनगुप्ता, शंकर कामती, दुर्गा प्रसाद, सुरेश ऋषिदेव, खुशी लाल यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version