रैक्टर का इंजन ओवर ब्रिज पर लटका- बड़ी दुर्घटना टली

रैक्टर का इंजन ओवर ब्रिज पर लटका- बड़ी दुर्घटना टली फोटो:14-दुर्घटना के बाद ओवर ब्रिज के रैलिंग के सहारे लटका ट्रैक्टर प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज के समीप ओवर ब्रिज पर रविवार को डाला लगा ट्रैक्टर का इंजन अचानक अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज पर जाकर लटक गया. जिस कारण बड़ी दुर्घटना टल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:35 PM

रैक्टर का इंजन ओवर ब्रिज पर लटका- बड़ी दुर्घटना टली फोटो:14-दुर्घटना के बाद ओवर ब्रिज के रैलिंग के सहारे लटका ट्रैक्टर प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज के समीप ओवर ब्रिज पर रविवार को डाला लगा ट्रैक्टर का इंजन अचानक अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज पर जाकर लटक गया. जिस कारण बड़ी दुर्घटना टल गयी. इस घटना में चालक बाल-बाल बच गये जबकि ट्रैक्टर का पूरा इंजन ओवर ब्रिज का झूला की तरह लटक रहा है और टेलर सड़क पर है. इस अजूबा किस्म के दुर्घटना व ओवर ब्रिज से नीचे लटक रहे ट्रैक्टर के इंजन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर हाइवे पर ही कचरा को उठा कर फारबिसगंज की ओर आ रही थी कि घटना घटित हुई.

Next Article

Exit mobile version