नाम वापसी की आखिरी तिथि आज

नाम वापसी की आखिरी तिथि आजछोटे दलों के प्रत्याशियों को मनाने का हो रहा प्रयास-टिकट कटने से नाराज कई नेता अन्य दलों से लड़ रहे हैं चुनाव प्रतिनिधि, अररियाविधानसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद नाम वापसी की आखिरी तिथि पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. नाम वापसी के लिए सोमवार तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:50 PM

नाम वापसी की आखिरी तिथि आजछोटे दलों के प्रत्याशियों को मनाने का हो रहा प्रयास-टिकट कटने से नाराज कई नेता अन्य दलों से लड़ रहे हैं चुनाव प्रतिनिधि, अररियाविधानसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद नाम वापसी की आखिरी तिथि पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. नाम वापसी के लिए सोमवार तक का समय निर्धारित है. चुनावी गणित को अपने पक्ष में करने के लिए बड़े राजनीतिक गंठबंधन के प्रत्याशी छोटे दल व निर्दलीय प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए मनाने में लगे हैं. मालूम हो कि जिले की छह विधानसभा सीटों पर इस बार कई छोटे राजनीतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुछ सीटों पर इन प्रत्याशियों की पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही है. जानकारों की मानें तो कई सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव नतीजों को प्रभावित करने का दम रखते हैं. ऐसे में दो बड़े राजनीतिक गंठबंधन के प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी चिंता का विषय बना हुआ है. गंठबंधन के प्रत्याशी इन निर्दलीय व छोटे दल के प्रत्याशियों के मान मनौव्वल में लगे हैं. ताकि उन्हें नाम वापसी के लिए राजी किया जा सके. दरअसल वैसे ही उम्मीदवार निर्दलीय या छोटे राजनीतिक दल के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. जो पहले किसी बड़े राजनीतिक दल से टिकट पाने की उम्मीद लगा रखे थे. इसमें निराशा हाथ लगने के बाद वे बगावत पर उतर आये हैं. टिकट कटने से नाराज नेताओं का यह बागी तेवर अब उनके साथियों के लिए ही मुसीबत पैदा कर रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव से ऐन पहले दोनों बड़े गंठबंधन इन बागियों को किस हद तक अपने पक्ष में करने में सफल होते हैं.

Next Article

Exit mobile version