सलाह: घूमें पैदल रहे टेंशन फ्री प्रतिनिधि, किशनगंजदुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इलाकों को नो-इंट्री जोन घोषित किया गया है, ताकि जाम की स्थिति न हो, विजयादशमी तक शहर के भीतर बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. शहरवासी पैदल पंडाल, मंदिर व मेला घूमें तथा दुर्गोत्सव का आनंद उठाये.मेला घूमने जाने से पहले बरतें सावधानीप्रभात अपीलसंभव हो तो परिवार के एक सदस्य को घर पर अवश्य छोड़ दें.कीमती सामान कैश, जेवर बैंक के लॉकर में जमा कर देंघरों पर रखें बाइक में डबल लॉक लगायेंरात में घर के बाहर एवं भीतर में बत्ती जला कर छोड़ दें.छुट्टी की जानकारी दूसरे से शेयर नहीं करें.घरों व दुकानों में सीसीटीवी कैमरे हो तो स्विच ऑन कर जायें.घर की रखवाली में पड़ोसियों से सहयोग लें.हो सके तो जेवर पहन कर घूमने न जायें.अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे, मोबाइल के कैमरे से उसकी तसवीर लें लें.अफवाहों पर ध्यान न दें, विपरीत परिस्थिति में भी खुद को सामान्य बनाये रखें, जेब कतरों से सावधान रहें.यातायात नियमों का पालन करें. अपने वाहनों को सुरक्षित स्थल पर ही खड़ा करें, शॉर्ट कर्ट रास्ते के चक्कर में सुनसान रास्ते का उपयोग न करें.बच्चों के या किसी साथी के खो जाने पर उसे खोजने के लिए ढूंढ़ने के साथ-साथ लाउड स्पीकार पर हो रहे उद्घोष पर भी ध्यान दें. अग्निशमन, एंबुलेंस और पुलिस वाहन को रास्ता देने में विलंब न करें. मेला के दौरान बरतें सावधानीबच्चों की जेब में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर/फोन नंबर लिखा कागज रख दें.पूजा के दौरान नो-इंट्री जोन व रूट महा अष्टमी से विजयादशमी तक अपराह्न तीन बजे से मध्य 12 बजे रात्रि तक शहर में नो इंट्री रहेगीडे मार्केट से अस्पताल रोड, फल चौक, गुदड़ी चौक तक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक, इस मार्ग पर रिक्शा भी नहीं चलेगीसौदागरपट्टी मोड़ से फल चौक एवं सौदागरपट्टी मोड़ से भगत टोली रोड, नेमचंद रोड और गांधी चौक तक सभी गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगीलक्ष्मी राइस मिल से पश्चिमपाली चौक तकइमली गोला चौक से पश्चिमपाली चौक तकगाड़ीवान मोहल्ला-रूईधासा-खगड़ा रोडरूईधासा चौक से प्रेमपुल खगड़ा जाने वाली सड़क तकगुदरी चौक से लोहारपट्टी चौक तकलाइन मुहल्ला, झुलन मंदिर से सुभाषपल्ली चौक तककैलटैक्स चौक से धर्मशाला रोड होते हुए चांदनी चौक तक22 अक्तूबर की रात दो बजे तक नो इंट्री से संबंधित सभी नियम और रूट प्रभावी रहेंगेइन रूटों पर चलेंगे वाहनदुर्गापूजा तक लहरा चौक, कदमरसुल, बहादुरगंज मोड़ होते हुए सभी वाहनों का परिचालन होगामहत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर पुलिस अधीक्षक -9431822999एसडीपीओ- 9431800043पुलिस के कंट्रोल रूम-100सदर थानाध्यक्ष-9431822921सदर थाना-222677अग्निशमन सेवा-222722सदर अस्पताल-222375एंबुलेंस-102, 108एमजीएम मेडिकल कॉलेज-222414पावर ग्रिड पश्चिमपाली-7763815524पावर ग्रिड पूरबपाली-773815523बहादुरगंज थाना-9431822936ठाकुरगंज थाना-9431822922कोचाधामन थाना-9431822925दिघलबैंक थाना-9431822930पौआखाली थाना-9431822924टेढ़ागाछ थाना-9431822920कुर्लीकोर्ट थाना-9431822932जियापोखर थाना-9431822923कोढ़ोबाड़ी थाना-9431832227पोठिया थाना-9431822918पहड़कट्टा थाना-8521086100छत्तरगाछ थाना-9631662407
BREAKING NEWS
सलाह: घूमें पैदल रहे टेंशन फ्री
सलाह: घूमें पैदल रहे टेंशन फ्री प्रतिनिधि, किशनगंजदुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इलाकों को नो-इंट्री जोन घोषित किया गया है, ताकि जाम की स्थिति न हो, विजयादशमी तक शहर के भीतर बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. शहरवासी पैदल पंडाल, मंदिर व मेला घूमें तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement