हजारों किसान योजना के लाभ से वंचित

हजारों किसान योजना के लाभ से वंचितमहीनों बाद भी नहीं मिल पायी आधी सफलता 28,72,533 में से 10,72,061 रूपये हो पायी खर्च धीमी रफ्तार से किसानों की बढ़ने लगी परेशानी प्रतिनिधि, रानीगंजडीजल अनुदान योजना की धीमी रफ्तार से पीडि़त किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. 32 में से केवल छह पंचायत के किसानों को योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:47 PM

हजारों किसान योजना के लाभ से वंचितमहीनों बाद भी नहीं मिल पायी आधी सफलता 28,72,533 में से 10,72,061 रूपये हो पायी खर्च धीमी रफ्तार से किसानों की बढ़ने लगी परेशानी प्रतिनिधि, रानीगंजडीजल अनुदान योजना की धीमी रफ्तार से पीडि़त किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. 32 में से केवल छह पंचायत के किसानों को योजना का लाभ देने की समुचित पहल हो पायी है. जबकि अब भी 26 पंचायत के हजारों पीडि़त किसानों के आवेदनों का निष्पादन नहीं हो पाया है. प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार खरहट के 509, पचीरा के 420, विशनपुर के 330 व पहुंसरा के 233 सहित कुल 7,399 किसानों का आवेदन सत्यापन के बाद विभिन्न तिथियों को प्रखंड कार्यालय भेजी गयी है. लेकिन अब तक प्रखंड कार्यालय द्वारा बिस्टोरिया पंचायत के 332 किसानों के लिए 2,19,600 रुपये, परमानंदपुर के 188 किसानों के लिए 90,596 रुपये, धोबनिया के 252 किसानों के लिए 3,03,615 रुपये, बरबन्ना के 160 किसानों के लिए 1,43,580 रुपये, हसनपुर के 135 किसानों के लिए 1,58,550 व बगुलाहा के 193 किसानों के लिए 1,56,120 रुपये सहित कुल 1260 किसानों के लिए 10,72,061 रुपये आरटीजीएस करने की स्वीकृति दी गयी है. जबकि प्रखंड कार्यालय को इस मद में प्रथम चरण में कुल 28,72,533 रुपये आवंटित है. कुल मिला कर देखा जाये तो योजना आरंभ होने के महीनों बाद भी आधे से अधिक किसान अनुदान राशि के लाभ से वंचित हैं.

Next Article

Exit mobile version