प्रेक्षक ने ली आरओ प्रत्याशियों की बैठक

प्रेक्षक ने ली आरओ प्रत्याशियों की बैठक फोटो 19 केएसएन 10उम्मीदवारों को संबोधित करते किशनगंज के प्रेक्षक राजेंद्र सिंह व उपस्थित उम्मीदवार -प्रेक्षकों ने उम्मीदवारों को बतायी बाररिकियांप्रतिनिधि, किशनगंजमंगलवार को किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज और कोचाधामन के प्रेक्षकों व आरओ ने अपने-अपने कार्यालय कक्ष में विधान सभा प्रत्याशियों की बैठक लीं. ठाकुरगंज विधान सभा के प्रेक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:47 PM

प्रेक्षक ने ली आरओ प्रत्याशियों की बैठक फोटो 19 केएसएन 10उम्मीदवारों को संबोधित करते किशनगंज के प्रेक्षक राजेंद्र सिंह व उपस्थित उम्मीदवार -प्रेक्षकों ने उम्मीदवारों को बतायी बाररिकियांप्रतिनिधि, किशनगंजमंगलवार को किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज और कोचाधामन के प्रेक्षकों व आरओ ने अपने-अपने कार्यालय कक्ष में विधान सभा प्रत्याशियों की बैठक लीं. ठाकुरगंज विधान सभा के प्रेक्षक ए मुरली ने बताया कि आचार संहिता का पालन कराने को चुनाव आयोग व प्रशासन कटिबद्ध है. प्रत्याशियों को सभा करने से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है. प्रलोभन अथवा धमकाने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे सरकारी व निजी मकान के दीवार लेखन नहीं कर सकते है. इसके अलावे पूजा पंडाल व मस्जिद में चुनाव प्रचार नहीं करने की बात कही. वहीं चुनाव संबंधी लाउड स्पीकर, बैनर, पोस्टर, वाहन आदि के लिए अनुमंडल कार्यालय में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर ठाकुरगंज के आरओ सह डीडीसी संजय कुमार, किशनगंज के प्रेक्षक राजेंद्र सिहं,आरओ व एसडीओ मो कासीम, बहादुरगंज प्रेक्षक जीएस पांडा, आरओ व डीसीएलआर नीरज कुमार दास व कोचाधामन के कॅवल प्रीत बरार,आरओ व एडीएम रामजी साह के अलावे सभी प्रत्याशी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version