एसएसबी का फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन का फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को डीआइजी एसएस ठाकुर द्वारा एसएसबी बथनाहा हेडक्वार्टर के मैदान में संपन्न हुआ. इसके उपरांत जोगबनी बीपीओ के साथ लैलोखर बीओपी, फुलकाहा के साथ पथरदेवा बीओपी का मैच खेला गया. इसके साथ ही रेड लाइट जोगबनी बनाम फारबिसगंज रेड लाइट शो मैच खेला […]
फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन का फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को डीआइजी एसएस ठाकुर द्वारा एसएसबी बथनाहा हेडक्वार्टर के मैदान में संपन्न हुआ. इसके उपरांत जोगबनी बीपीओ के साथ लैलोखर बीओपी, फुलकाहा के साथ पथरदेवा बीओपी का मैच खेला गया.
इसके साथ ही रेड लाइट जोगबनी बनाम फारबिसगंज रेड लाइट शो मैच खेला गया. इसमें जोगबनी, फुलकाहा तथा शो मैच में जोगबनी रेड लाइट ने जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा ले रही है. यह टूर्नामेंट 19 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चलेगा. इसका फाइनल 26 अक्तूबर को खेला जायेगा.
इस मौके पर 36 प्रतिभागियों को जेनेरेटर रिपेयर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया गया. इस दौरान एसएसबी द्वारा भांगरा नाच भी किया गया. सभी 20 टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे. जिन्हें फुटबॉल कीट तथा ड्रेस वितरित किया गया. मौके पर प्रभारी सेनानायक नीरज चंद, सहायक सेनानायक एके चौबे, डिप्टी सेनानायक एके मिश्रा, फतीमा खातून व बड़ी संख्या में खिलाड़ी व जवान मौजूद थे.