मारपीट में चार लोग घायल
मारपीट में चार लोग घायल फारबिसगंज. प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या दो में आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में क पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से पायल रेखा देवी पति स्व रविन साह उसका 15 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार 13 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, 10 […]
मारपीट में चार लोग घायल फारबिसगंज. प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या दो में आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में क पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से पायल रेखा देवी पति स्व रविन साह उसका 15 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार 13 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, 10 वर्षीय मनीष कुमारी का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. पीडि़ता रेखा देवी ने न्याय के लिए थाना पहुंच कर आवेदन दी. पीडि़ता ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह पूजा कर रही थी तो शंख बजाने के क्रम में उनका देवर पवन साह पिता स्व जगेश्वर साह ने आ कर उनके देवर पवन साह पिता स्व जगेश्वर साह ने आ कर उनके तथा उनके पुत्र-पुत्री के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. उसने बताया कि पति के मृत्यु के बाद देवर पवन साह उनके तथा बच्चों के साथ हमेशा मारपीट करता आ रहा है. इससे पूर्व भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. थाना में आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के कारण सोमवार को पुन: मारपीट कर घायल कर दिया. उसने लगाया कि जब वे थाना न्याय के लिए आयी तो पवन भी थाना आया मगर भाग गया कोई कार्रवाई नहीं हुई.