दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले हो रही सफाई

अररिया : दुर्गा पूजा को लेकर नगर परिषद द्वारा जिले में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद अपने क्षेत्र में होने वाले मुहर्रम व दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों व करबला मैदान के सफाई को लेकर सजगता दिखा रहा है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण व उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:03 PM
अररिया : दुर्गा पूजा को लेकर नगर परिषद द्वारा जिले में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद अपने क्षेत्र में होने वाले मुहर्रम व दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों व करबला मैदान के सफाई को लेकर सजगता दिखा रहा है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण व उप मुख्य पार्षद गौतम साह, विजय जैन अन्य पार्षदों के साथ शहर का दौरा कर सफाई सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.

चलाया जायेगा विशेष अभियान उप मुख्य पार्षद श्री साह ने बताया कि दुर्गा पूजा में स्वच्छता बरतने को लेकर सभी पूजा पंडालों में नगर परिषद के द्वारा डस्टबीन लगाया है. डस्टबीन के कचरा की सफाई करने के लिये प्रतिदिन एक ऑटो को विभिन्न पंडालों में भेजा जाता है. अष्टमी से लेकर मुहर्रम तक पूजा पंडाल व करबला मैदान वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से फागिंग व ब्लीचिंग पाउडर किया जाने की बात उन्होंने कही. मूर्ति विसर्जन के लिए परमान नदी तक जाने वाले सभी रास्ते की सफाई का कार्य नप के द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.

इस क्रम में नप के द्वारा हरियाली मार्केट,काली मंदिर के बगल होकर जाने वाले रास्ते के पास जमा कचरा के अंबार को हटा लिया गया है. जबकि बाबा जी कुटिया, पंच कौड़ी चौक से पनार नदी तक जाने वाले मार्ग पर जमा कचरा को हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. मूर्ति विसर्जन के रास्ते में आने वाले वृक्षों के टहनियों के कारण बाधित हो रहे मार्ग को भी साफ कराने की बात उप मुख्य पार्षद ने कही. प्रतिमा विसर्जन करने के लिये जाने वाले मार्ग को भी सुविधाजनक बनाने के लिये अस्थायी मार्ग बनाया जा रहा है. नप के उप मुख्य पार्षद श्री साह ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान काली मंदिर चौक पर शरबत की भी व्यवस्था की गयी है.

करबला मैदान पर होगी सफाई की मुकम्मल व्यवस्थानप अपने क्षेत्र वासियों के धार्मिक भावनाओं का पूरा कद्र कर रहा है. नप के मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने बताया कि वार्ड संख्या 27 स्थित करबला मैदान के मार्ग पर जमा कचरा को हटाया जायेगा. जिससे लोगों को मैदान पर जाने में परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि खरैया बस्ती ईदगाह मैदान को भी साफ कराया जा रहा है. आस पास का कोई भी क्षेत्र जहां कचरा जमा होगा उसे पूर्ण रूपेण हटाने को लेकर नप बोर्ड द्वारा आवश्यक निर्णय लिया गया है.

दुर्गा पूजा हो या मोहर्रम नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के धार्मिक भावनाओं को पूरा कद्र करता है.क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीकार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि नप सफाई को लेकर गंभीर है. क्षेत्र के सभी मंदिरों में डस्टबीन, चौक चौराहा पर डस्टबीन लगाया गया है. डस्टबीन के सफाई करने के लिये नप के द्वारा ऑटो को भेजा जाता है.

सफाई को लेकर लोगों को भी सजग होना पड़ेगा. पर्व का समय है लोगों को चाहिए कि वे कचरा को इधर -उधर न फैलाये, कचरा को डस्टबीन में ही डाले. चुनाव कार्यों में व्यस्त रहने के बाद भी सफाई कार्यों की वे खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version