शहर के कृष्णापुरी में अधिवक्ता के घर चोरी
शहर के कृष्णापुरी में अधिवक्ता के घर चोरी अधिवक्ता इलाज के लिए गया हैं बेंगलुरू पड़ोसी अधिवक्ता ने दिया थाना में आवेदन फोटो:प्रतिनिधि, अररिया शहर के कृष्णापुरी वार्ड संख्या नौ में रहने वाले अधिवक्ता शिव शंकर झा के घर शनिवार की रात चोरी हो गयी. पीड़ित अधिवक्ता इन दिनों इलाज के लिए बेंगलुरु में हैं. […]
शहर के कृष्णापुरी में अधिवक्ता के घर चोरी अधिवक्ता इलाज के लिए गया हैं बेंगलुरू पड़ोसी अधिवक्ता ने दिया थाना में आवेदन फोटो:प्रतिनिधि, अररिया शहर के कृष्णापुरी वार्ड संख्या नौ में रहने वाले अधिवक्ता शिव शंकर झा के घर शनिवार की रात चोरी हो गयी. पीड़ित अधिवक्ता इन दिनों इलाज के लिए बेंगलुरु में हैं. पड़ोसी अधिवक्ता चंद्रकांत मिश्र ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बीमार अधिवक्ता अपने इलाज के लिए घर बंद कर बेंगलुरू गये हैं. शनिवार को उनके जाने के बाद रात में अपराधियों ने घर के पीछे से ग्रिल काट कर घर में प्रवेश किया व जेवर, कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. सुबह होने पर गेट खुला देखा, तो चोरी की जानकारी मिली. घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज, अटैची टुटा हुआ था. उसमें रखा गया सारा सामान गायब था. चोरी हुए सामानों का अनुमानित कीमत 15 लाख बताया गया है. नगर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है.