टीकाकरण के साथ-साथ मतदाताओं को किया जागरूक

टीकाकरण के साथ-साथ मतदाताओं को किया जागरूक फोटो 20 केएसएन 1आंगनबाड़ी में बच्चे को टीका लगवाती महिलाएं प्रतिनिधि, गलगलियाभातगांव पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 216 एवं बंदरबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 पिपरीथान में टीकाकरण के साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. टीका के लिए आगंतुक महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:50 PM

टीकाकरण के साथ-साथ मतदाताओं को किया जागरूक फोटो 20 केएसएन 1आंगनबाड़ी में बच्चे को टीका लगवाती महिलाएं प्रतिनिधि, गलगलियाभातगांव पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 216 एवं बंदरबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 पिपरीथान में टीकाकरण के साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. टीका के लिए आगंतुक महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व वरीय प्रेरक नैयर आलम एवं विरंजन कुमार सिंह के द्वारा किया गया. स्वीप कर्मी के द्वारा मतदाताओं को पांच नवंबर को वोट देने का अनुरोध किया गया. सभी मतदाताओं को वोट देने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम में वरीय प्रेरक नैयर आलम, माला कुमारी, वरीय प्रेरक विरंजन कुमार सिंह, विकास मित्र सिनोद राय, मांती देवी, पिंकी कुमारी, मुन्नी गुप्ता, सावित्री देवी, रीना विश्वास, स्नेहलता सुमन, नितेश कुमार, इफ्तेखार आलम, राकेश कुमार राय, अमर कुमार राय, अमरनाथ नायक, धनंजय राय के साथ-साथ तालीमी मरकज के सदस्य टोला सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version