फारबिसगंज नप प्रशासन ने शहर में चलाया सफाई अभियान

फारबिसगंज नप प्रशासन ने शहर में चलाया सफाई अभियान प्रतिनिधि, फारबिसगंज दुर्गापूजा व मोहर्रम ताजिया जुलूस त्योहार को लेकर स्थानीय नप प्रशासन ने जहां शहर में सफाई अभियान चलाया है. वहीं शहर के पूजा पंडालों सहित अन्य स्थानों पर विद्युत खंभे पर वेपर लाइट व बल्ब लगा कर रोशनी की व्यवस्था भी कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:50 PM

फारबिसगंज नप प्रशासन ने शहर में चलाया सफाई अभियान प्रतिनिधि, फारबिसगंज दुर्गापूजा व मोहर्रम ताजिया जुलूस त्योहार को लेकर स्थानीय नप प्रशासन ने जहां शहर में सफाई अभियान चलाया है. वहीं शहर के पूजा पंडालों सहित अन्य स्थानों पर विद्युत खंभे पर वेपर लाइट व बल्ब लगा कर रोशनी की व्यवस्था भी कर रहा है. नप कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार के निर्देश पर नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों के सहयोग से नप कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य पार्षद ने बताया कि पथ प्रकाश के लिए जहां नये 70 वेपर लाइट लगाये गये हैं वहीं खराब पड़े सभी वेपर लाइट की भी मरम्मत करायी जा रही है. उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि दोनों महत्वपूर्ण त्योहार में चलाये जा रहे सफाई अभियान में सहयोग करें तथा सड़क पर कूड़ा कचरा न फेंके.

Next Article

Exit mobile version