आज श्रद्धालुओं की लगेगी भीड़
आज श्रद्धालुओं की लगेगी भीड़ प्रतिनिधि, नरपतगंजदुर्गापूजा को लेकर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति नरपतगंज ने काफी सक्रिय दिख रहा है. मालूम हो कि नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा करीब 70 वर्षों से की जा रही है. अपनी मनोकामना की प्राप्ति के लिए नेपाल, फुलकाहा, बसमतिया, छातापुर, मिरदौल, भीमपुर, पिठौरा, चकरदाहा, पलासी, बढ़ेपारा, […]
आज श्रद्धालुओं की लगेगी भीड़ प्रतिनिधि, नरपतगंजदुर्गापूजा को लेकर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति नरपतगंज ने काफी सक्रिय दिख रहा है. मालूम हो कि नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा करीब 70 वर्षों से की जा रही है. अपनी मनोकामना की प्राप्ति के लिए नेपाल, फुलकाहा, बसमतिया, छातापुर, मिरदौल, भीमपुर, पिठौरा, चकरदाहा, पलासी, बढ़ेपारा, खैरा, मधुरा आदि से सैकड़ों की संख्या में भक्त पूजा के लिए हर वर्ष पहुंचते हैं. दसवीं के दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. मंदिर परिसर हर साल लगने वाला मेला खासतौर पर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र होता है.