40 लाख रुपये मूल्य का चाइनीज लहसुन को एसएसबी ने किया जब्त
40 लाख रुपये मूल्य का चाइनीज लहसुन को एसएसबी ने किया जब्त लहसुन लदे जब्त ट्रक को कस्टम विभाग को सौंपाप्रतिनिधि, फारबिसगंज मंगलवार को एसएसबी 28वीं बटालियन के कुआड़ी बीओपी के अधिकारियों व जवानों ने कुआड़ी-बैरगाछी मार्ग पर चाइनीज लहसुन से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक संख्या 47 एएफ 8510 पर करीब […]
40 लाख रुपये मूल्य का चाइनीज लहसुन को एसएसबी ने किया जब्त लहसुन लदे जब्त ट्रक को कस्टम विभाग को सौंपाप्रतिनिधि, फारबिसगंज मंगलवार को एसएसबी 28वीं बटालियन के कुआड़ी बीओपी के अधिकारियों व जवानों ने कुआड़ी-बैरगाछी मार्ग पर चाइनीज लहसुन से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक संख्या 47 एएफ 8510 पर करीब 40 लाख रुपये मूल्य का 18 टन चाइनीज लहसुन लदा था. एसएसबी 28वीं बटालियन कुआड़ी के उप निरीक्षक शेखर ने लहसुन से लदे जब्त ट्रक को फारबिसगंज कस्टम विभाग को सौंप दिया.