अररिया: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाना अन्तर्गत परवाहा गांव में बीती रात्रि एक महिला ने अपने दो वर्षीय पुत्र को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद स्वयं भी उसे खाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने आज बताया कि मृतकों में देवकी देवी (25) और उनका दो वर्षीय पुत्र प्रभाकर शामिल है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतका के पिता नारायण सहनी ने उसके ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री और नाती का हत्या करने का आरोप लगाते हुए फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हुसैन ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा दिया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी है.