फाईल-18,अररिया की खबरें. डीडीसी ने लिया आदर्श मतदान केंद्रों का जायजा

फाईल-18,अररिया की खबरें. डीडीसी ने लिया आदर्श मतदान केंद्रों का जायजा प्रतिनिधि, पलासीसिकटी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अरशद अजीज ने गुरुवार को पलासी प्रखंड पहुंच कर सिकटी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली विभिन्न आदर्श मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कलियागंज, कनखुदिया, पलासी, धर्मगंज, दिघली आदि मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

फाईल-18,अररिया की खबरें. डीडीसी ने लिया आदर्श मतदान केंद्रों का जायजा प्रतिनिधि, पलासीसिकटी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अरशद अजीज ने गुरुवार को पलासी प्रखंड पहुंच कर सिकटी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली विभिन्न आदर्श मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कलियागंज, कनखुदिया, पलासी, धर्मगंज, दिघली आदि मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में डीडीसी श्री अजीज ने मतदान केंद्रों पर बने रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से कई आवश्यक जानकारी लेते हुए पूछताछ भी किये. साथ ही साथ बीडीओ खुर्शीद आलम को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

Next Article

Exit mobile version