जवानों का निकला फ्लैग मार्च
जवानों का निकला फ्लैग मार्च प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)आगामी पांच नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त तथा निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर शुक्रवार को कैंप प्रभारी हरेश तिवारी के नेतृत्व में सीआरपी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. जानकारी के अनुसार दर्जनों सीआरपी जवानों ने कैंप प्रभारी छत्तरगाछ श्री […]
जवानों का निकला फ्लैग मार्च प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)आगामी पांच नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त तथा निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर शुक्रवार को कैंप प्रभारी हरेश तिवारी के नेतृत्व में सीआरपी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. जानकारी के अनुसार दर्जनों सीआरपी जवानों ने कैंप प्रभारी छत्तरगाछ श्री तिवारी के नेतृत्व में धुमनिया, रायपुर, अर्राबाड़ी, ग्यारामाड़ी, छत्तरगाछ, हरदासमनी, खानका, नन्हागुड़ी, ग्यारामाड़ी, छत्तरगाछ होते हुए कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया.