लालू-नीतीश व ओवैसी मुसलमानों को कर रहे गुमराह : शाहनवाज
लालू-नीतीश व ओवैसी मुसलमानों को कर रहे गुमराह : शाहनवाज फोटो 23 केएसएन 6पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन व अन्य प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)लालू नीतीश की जोड़ी व ओवैसी की पार्टी दोनों एक ही रास्ते के राहगीर हैं. ऐसे लोग सिर्फ अल्पसंख्यकों को भाजपा का भय दिखा कर वोट लेना जानते […]
लालू-नीतीश व ओवैसी मुसलमानों को कर रहे गुमराह : शाहनवाज फोटो 23 केएसएन 6पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन व अन्य प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)लालू नीतीश की जोड़ी व ओवैसी की पार्टी दोनों एक ही रास्ते के राहगीर हैं. ऐसे लोग सिर्फ अल्पसंख्यकों को भाजपा का भय दिखा कर वोट लेना जानते हैं, जो अब कदापि संभव नहीं है. पार्टी के चुनावी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान ये बातें कही. उन्होंने कहा कि हमारे मुसलमान भाइयों के हित को लेकर देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि उनके एक हाथ में कुरान होगा तो दूसरे हाथ में कंप्यूटर रहेगा. मोदी सरकार में ही अल्पसंख्यकों के मान सम्मान व सुरक्षा की पूर्ण गारंटी है. तभी तो सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हम बिहार में दो तिहाई बहुमत हासिल कर मजबूत सरकार का गठन करेंगे. रही बात बहादुरगंज सीट की तो अबकी बारी अवध बिहारी सिंह नारे के साथ यहां इस बार फिर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि पूरे इस सीमांचल खास कर किशनगंज व अररिया की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर वे खुद ही यहां कैंप करेंगे एवं लालू-नीतीश की जोड़ी को उनकी असली राजनीतिक हैसियत का अंदाजा बता देंगे. यह पूछे जाने पर कि अधिकांश ही सीटों पर पार्टी के ही कुछेक बागी मैदान में उतर चुके हैं, तो उन्होंने कहा कि कोई बागी नहीं भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को छोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखती है. समय पर सब कुछ ठीक हो जायेगा. मौके पर ही उन्होंने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से भी चुनावी जंग में फतह को लेकर एकजुटता की अपील दोहरायी. जहां विधानसभा प्रभारी गोविंद बिहानी, राजेश्वर वैद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण दूबे, जिप की पूर्व उपाध्यक्ष खुशो देवी, प्रवक्ता डा अशोक चतुर्वेदी, उत्तम सिन्हा, नगर पार्षद जीवन ठाकुर, नगर भाजपा अध्यक्ष नवीन झा, राजीव सिन्हा, जयशंकर प्रसाद लाला सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे.