फाईल-22,अररिया की खबरें.
फाईल-22,अररिया की खबरें. दुकानदार आया आग के चपेट में, रेफर प्रतिनिधि,अररियाशहर के आजाद एकेडमी चौक पर वेल्डिंग गैरेज में ऑक्सीजन सिलिंडर में आग लग गयी. गैरेज का संचालक इसकी चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक […]
फाईल-22,अररिया की खबरें. दुकानदार आया आग के चपेट में, रेफर प्रतिनिधि,अररियाशहर के आजाद एकेडमी चौक पर वेल्डिंग गैरेज में ऑक्सीजन सिलिंडर में आग लग गयी. गैरेज का संचालक इसकी चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार बुआरीबाध निवासी मो सैजमल उर्फ लाल आजाद एकेडमी के पास स्थित अपने गैरेज में गैस वैल्डिंग कर रहा था. इसी दौरान ऑक्सीजन गैस का पाइप लिक कर गया. जिससे आग लग गयी. इसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया. सड़क हादसा में सात लोग घायलप्रतिनिधि,अररियाजिले के अलग-अलग सड़कों पर पिछले दो दिनों में हुए विभिन्न सड़क दुर्घटना में महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल हरिपुर के रंजन कुमार, जयदेव कुमार, रामपुर के मो एजाज,बीवी साबीरा, जोकीहाट के मो इदरीश, रानीगंज के उदय साह व फारबिसगंज के विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मारपीट में पिता पुत्र घायलप्रतिनिधि,अररियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल अंकित कुमार साह व देवचन्द्र साह का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.