रामपुर में बंद पड़े घर में चोरी
रामपुर में बंद पड़े घर में चोरीचोरों ने 25 हजार नगद सहित लगभग डेढ़ लाख के जेवरात चुराये फोटो:2-चोरों द्वारा तोड़े गये गोदरेज को दिखाती गृह स्वामी की पत्नी व बच्चे.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के शहरी ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों के भी बंद पड़े घर अज्ञात चोरों के निशाने पर हैं. शुक्रवार की […]
रामपुर में बंद पड़े घर में चोरीचोरों ने 25 हजार नगद सहित लगभग डेढ़ लाख के जेवरात चुराये फोटो:2-चोरों द्वारा तोड़े गये गोदरेज को दिखाती गृह स्वामी की पत्नी व बच्चे.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के शहरी ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों के भी बंद पड़े घर अज्ञात चोरों के निशाने पर हैं. शुक्रवार की देर शाम प्रखंड के रामपुर दक्षिण भर्राही टोला वार्ड संख्या चार निवासी मो खालिद के बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए गोदरेज व लॉकर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात सहित 25 हजार रुपये नगद राशि की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की शाम मुहर्रम के नवमी के अवसर पर उनके नेतृत्व में गांव में ही लाठी खेल प्रतियोगिता व मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें उनके अलावा घर की सभी महिलाएं व बच्चे भी लाठी प्रतियोगिता देखने आये थे. घर बंद था. इसी क्रम में चोरों ने घटना को अंजाम दिया. जब घर वापस आये तो घर का गोदरेज व लॉकर का ताला टूटा हुआ था व सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने 25 हजार रुपये नगद सहित सोना का नथ, आइरिंग, टीका, अंगूठी, चांदी की चेन, बाली, दस्त बंद, पायल व अन्य जेवरात चुरा लिया था. यही नहीं चोरों ने घर से दो मोबाइल की भी चोरी कर ली. लगभग तीन भर सोना व 55 से 60 भर चांदी के जेवरात की चोरी हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जाता है. घटना के बाद पीड़ित के घर अफरोज आलम, मो खालिद, मुमताज शेख व अन्य ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने बताया कि घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.