सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किशनगंज. पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन के शहादत के दिन मुहर्रम पर निकलने वाले तजिया जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. शनिवार को मुहर्रम की दशमी के दिन करवल पहलगाम के लिए 21 पोस्ट बनाये गये हैं, जहां दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा […]
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किशनगंज. पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन के शहादत के दिन मुहर्रम पर निकलने वाले तजिया जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. शनिवार को मुहर्रम की दशमी के दिन करवल पहलगाम के लिए 21 पोस्ट बनाये गये हैं, जहां दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इसके अलावे अर्द्धसैनिक बल, तीन गश्ती दल, बाइक पर सवार 10 कमांडो दस्ता एवं दंगा निरोधक दस्ता वज्र वाहन के साथ तैनात हैं. वहीं विशेष सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अग्निशमन सेवा, एंबुलेंस आदि को एलर्ट रखा गया है. तजिया जुलूस निकलने के मुख्य मार्ग सौदागरपट्टी रोड को तजिया निकलने से पूर्व वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.