ताजिया के साथ निकाला जुलूस

ताजिया के साथ निकाला जुलूस फोटो 24 केएसएन 7,11लाठी भांजते अकीदतमंद व मुस्तैद जवान.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजशहादत का त्योहार मुहर्रम पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. युवकों द्वारा लाठी के करतब दिखाये गये एवं करबला में एकत्रित हुए. यह त्योहार हजरत इमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:49 PM

ताजिया के साथ निकाला जुलूस फोटो 24 केएसएन 7,11लाठी भांजते अकीदतमंद व मुस्तैद जवान.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजशहादत का त्योहार मुहर्रम पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. युवकों द्वारा लाठी के करतब दिखाये गये एवं करबला में एकत्रित हुए. यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों के शहादत को याद कर मनाया जाता है. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. जुलूस में बीडीओ गनौर पासवान, सीओ मो इस्माइल, इंस्पेक्टर ललन पांडे के साथ भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, मुहर्रम के माह की 10वीं तिथि में योमे आसुरा क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक श्रद्धा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. हजरत इमाम हुसैन व इमाम हुसैन की शहादत दिवस के रूप में मनाये जाने वाले इस मुहर्रम में स्थानीय मुहर्रम कमेटी की तरफ से यहां के मुख्य मार्ग में विधि व्यवस्था के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया, जहां अकीदतमंदों ने या अली या हुसैन के खूब नारे लगाये. इस बीच अपराह्न के बाद क्षेत्रीय दूर दराज से आये ताजिया जुलूस का यहां के गुदड़ी मार्केट स्थित स्थानीय करबला मैदान में समापन हो गया एवं मौके पर लोगों ने अखाड़ा में लाठी व भाला के साथ जम कर करतब दिखाये. मौके पर पुलिस प्रशासन व स्थानीय मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारी इस दौरान शांति पूर्ण आयोजन को लेकर हरसंभव पहल में जुटी थी. छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार, पोठिया प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर मुहर्रम के अंतिम दिन अखाड़े निकाले गये. जिसमें लोगों ने एक दूसरे के साथ लाठियां भाजी .उसके बाद अखाड़े ताजिया के साथ जुलूस में तब्दील हो गया. इधर अखाड़े के सभी स्थानों पर अलग अलग थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान मौजूद थे. गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार, सीमा क्षेत्र गलगलिया में शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाया गया. मुहर्रम का जुलूस गलगलिया बाजार होता हुआ साहनी टोला एवं घोपपाड़ा से सीधे आदर्श मैदान दरभंगिया टोला ले जाया गया. जहां करबला में ताजिया रूक कर विभिन्न जगह से आये कलाकारों ने तरह-तरह के खेल प्रदर्शित किये एवं इस जगह हमेशा से ही मेला लगता है इस बार भी हजारों की भीड़ में इस मैदान पर मेला लगा. गलगलिया थानाध्यक्ष स्वयं अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे. दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मनाया गया. इस अवसर पर मुसलिम भाईयों ने इस पर्व को आपसी भाईचारा व मिल्लत से मनाया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे तथा कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिया का जुलूस निकाला. युवकों ने एक से एक करतब दिखाये. इस दरम्यान कई जगहों पर अखाड़ा आयोजित किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी. पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम शनिवार को ताजिया जुलूस और अखाड़े के साथ संपन्न हो गया. पौआखाली बाजार में पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में ताजिया जुलूस पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी, भाला और आग से कई करतब दिखाये. अंत में जुलूस ननकार स्थित करबला मैदान पहुंचा. जहां पूरा जुलूस अखाड़े में तब्दील हो गया.

Next Article

Exit mobile version