पहाड़कट्टा में जवानों व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पहाड़कट्टा में जवानों व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च छत्तरगाछ. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के आदेशानुसार शुक्रवार को पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी पांच नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान कराया […]
पहाड़कट्टा में जवानों व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च छत्तरगाछ. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के आदेशानुसार शुक्रवार को पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी पांच नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान कराया जा सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपना कमर कस लिया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान जवानों की टुकड़ी के साथ ढेकीपाड़ा, अधिकारी, पहाड़कट्टा, विसानी, मस्तान चौक, दामलबाड़ी, रतवा तथा हैकलबाड़ी आदि कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया. श्री कुमार ने बताया कि इसी क्रम में दलित, महादलित एवं आदिवासी टोला में लोगों से पूछताछ भी की गयी. वहीं मतदाताओं का आगामी पांच नवंबर को होने वाली विस चुनाव में बिना किसी भय तथा प्रलोभन के निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर मतदान किये जाने को लेकर प्रेरित किया गया.